दुल्हन ने एंट्री लेते ही किया दूल्हे के लिए डांस, काजोल के गाने पर डांस कर बदल दिया पूरा माहौल, सात जन्मों तक करेंगे याद
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन ने अपने स्टाइल से सबका दिल जीत लिया. इस वायरल क्लिप में दुल्हन न केवल शर्माई नहीं, बल्कि खुद आगे बढ़कर अपने दूल्हे का स्वागत करने पहुंच गई.
Hindi