दिल्ली एयरपोर्ट पर 700 विमानों की रफ्तार थमी, यात्रियों ने NDTV को सुनाई आपबीती

मीणा, जो जयपुर से दिल्ली आए थे और दिल्ली से इनकी फ्लाइट चेन्नई की थी. लेकिन वो फ्लाइट छूट गयी. क्योंकि जयपुर से आने वाली फ्लाइट देर से उड़ी और देर से पहुंची.  देरी के बारे में जानकारी नहीं दी गयी थी. अब रात में 2 बजे की फ्लाइट है पहले दोपहर में 2 बजे की थी वो छूट गयी थी हमारे साथ 4 लोग और हैं जिन्हें चेन्नई जाना है.

Hindi