जनरल से लेकर फर्स्ट एसी तक...ट्रेन का कौन सा डिब्बा कहां रहता है? बहुत कम लोग जानते हैं ये बात
भारतीय रेलवे में हर ट्रेन की कोच पोजीशन एक जैसी नहीं होती. लेकिन एक सामान्य पैटर्न ज़रूर होता है. जिसे समझकर आप अपनी यात्रा को आरामदायक बना सकते हैं. चलिए जानते हैं, जनरल से लेकर फर्स्ट एसी तक, ट्रेन के हर डिब्बे की पोजीशन कहां रहती है.
Hindi