सीता की धरती से की थी राम लला के लिए प्रार्थना... पीएम मोदी ने अयोध्या फैसले का बिहार चुनाव में किया जिक्र

PM Modi Sitamarhi Rally: सीतामढ़ी रैली में पीएम मोदी ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार चुनाव में पहले चरण का मतदान ‘जंगल राज’ को 65 वोल्ट का झटका लगा है. चारों तरफ ये चर्चा है कि बिहार के नौजवानों ने विकास को चुना है, NDA को चुना है.

Hindi