दिल्ली की फ्लाइट्स के GPS सिग्नल में भेजे गए फेक अलर्ट, आखिर GPS स्पूफिंग है क्या, जानें निपटने के तरीके
कमर्शियल पायलट सुजीत ओझा ने बताया कि जब हम भारत से अमेरिका के लिए उड़ान भरते हैं तो यूक्रेन के पास इस तरह के GPS में भटकाव आते हैं. लेकिन तब हम उसकी जगह INS सिस्टम का प्रयोग कर लेते हैं.
Hindi