समस्तीपुर में कूड़े में मिलीं हजारों VVPAT पर्चियां, आयोग ने ARO को सस्पेंड किया, FIR के दिए निर्देश
समस्तीपुर के सरायरंजन में शनिवार को सड़क किनारे हजारों की संख्या में EVM से निकली VVPAT पर्चियां फेंकी हुई मिलीं. चुनाव आयोग ने उन्हें मतदान से पहले मॉक पोल की पर्चियां बताया है.
Hindi