बिन सैलरी बिन खाने के ट्यूनिशिया में फंसे थे झारखंड के मजदूर, सीएम सोरेन ने कराई सुरक्षित वतन वापसी
झारखंड के मजदूर ट्यूनिशिया में बेहद खराब हालत में फंसे थे, जहां उन्हें न सैलरी मिल रही थी और न ही खाना. सैलरी बंद कर दी है. बस किसी तरह से अपने घर लौटना चाहते थे. सीएम सोरेन ने जैसे ही मजदूरों को गुहार लगाते देखा उन्होंने तुरंत उन्हें वापस लाने की कवायद शुरू कर दी थी.
Hindi