बिहार चुनाव: पप्पू यादव ने कहा- NDA में दरार, नीतीश-ओवैसी पर साधा निशाना
पप्पू यादव ने कहा, "ओवैसी को अपनी राजनीति करनी है और वो जहां पर चुनाव लड़ते हैं वहां पर उनको कांग्रेस जीताती है. इस्लाम में सुधार ब्याज हराम है और वो ख़ुद बैंक चलाते हैं वो अपने धर्म का उल्लंघन नहीं कर रहे हैं."
Hindi