अमिताभ बच्चन के इस हमशक्ल के आगे अमिताभ बच्चन भी हुए फेल, KBC में पहुंचे तो बिग बी के पास भी नहीं थे शब्द
सोशल मीडिया पर KBC17 पर सुनील ग्रोवर की एक क्लिप तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह अमिताभ बच्चन के अंदाज में कुछ ऐसा कहते हैं कि खुद बिग बी भी डर और घबरा जाते हैं. आइए जानते हैं, इस बारे में.
Hindi