Haq Box Office Day 3: सोनाक्षी सिन्हा की जटाधारा पर भारी पड़ी यामी गौतम की हक, विवाद के बावजूद कमाए इतने
Haq First Weekend Box Office Collection Day 3: 7 नवंबर को दो फिल्मों की चर्चा रही, जिसमें से एक तो सोनाक्षी सिन्हा की तेलुगू डेब्यू फिल्म जटाधारा थी तो वहीं दूसरी फिल्म हक थी, जिसमें यामी गौतम और इमरान हाशमी लीड रोल में नजर आ रहे हैं.
Hindi