ट्रंप के तेवर नरम, अमेरिका में 40 दिन बाद शटडाउन खत्म होने के आसार, कैसे सरकार और विपक्ष में बनी बात?
US Shutdown: अमेरिकी समयानुसार रविवार रात को सीनेट में इसपर वोट डाला जाएगा. एक बार जब यह सीनेट से पारित हो जाएगा, तो इसे रिपब्लिकन के नेतृत्व वाले हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव से पास करना होगा और फिर आखिर में यह ट्रंप के पास साइन होने जाएगा.
Hindi