आतंकी हमला है लालकिले के बाहर हुआ कार धमाका, एजेंसियों को फिदायीन हमले का शक : सूत्र
सूत्रों ने बताया, 'लाल किले के बाहर कार में धमाका आतंकी हमला है. कार में विस्फोटक लगाया गया था और धमाका किया गया. एजेंसियों को फिदायीन हमले का भी शक है. जिस कार में ब्लास्ट हुआ, उसके मालिक तारिक को पुलवामा से हिरासत में लिया गया है.
Hindi