लाल किला ब्लास्ट में दोस्त 80% झुलसा, घायल हुए राहुल ने NDTV को सुनाई दहशत की पूरी कहानी
ब्लास्ट में जख्मी हुए राहुल ने कहा, हम लोग दर्शन करके वापिस आ रहे थे तभी लाल किले रोड परे अचानक से ब्लास्ट होता है. चारों तरफ ब्लैक आउट जैसा हो जाता है और आग की लपटे हर जगह दिख रही थी, मैं काफी दूर जाकर गिरा. कुछ देर में जैसे ही मैने होश संभाला तो मैं फौरन बाइक के पास पहुंचा जहां हम गिरे थे.
Hindi