गद्दाफी का सबसे छोटा बेटा 10 साल बाद रिहा, 2 साल की उम्र में किए 'गुनाह' की मिली बिना सुनवाई वाली सजा
2015 में छोटे गद्दाफी को लेबनान में एक सशस्त्र समूह ने कुछ समय के लिए किडनैप कर लिया था. बाद में आजाद होने के बाद लेबनानी अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
Hindi