Bollywood Actor Govinda की अचानक तबीयत बिगड़ी, जुहू के अस्पताल में भर्ती | Breaking
Bollywood Actor Govinda Hospitalised: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की तबियत मंगलवार रात 8 बजे अचानक बिगड़ गई. खबरों के मुताबिक, डिसओरिएंटेशन के कारण उनकी सेहत बिगड़ी. उन्होंने डॉक्टरों की सलाह पर दवा दी गई और रात को एक बजे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके कई सारे मेडिकल टेस्ट किए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट का इंतजार है. उनके दोस्त और लीगल एडवाइजर ललित बिंदल ने ये जानकारी दी है. पूर्व सांसद गोविंदा को बेहोश होने के बाद अस्पताल ले जाया गया. 61 साल के गोविंदा को क्रिटीकेयर हास्पिटल में एडमिट कराया गया है. वो अभी चिकित्सकों की गहन निगरानी में हैं. #govinda #bollywoodactor #govindahospitalised #juhu #breakingnews #bollywoodnews #celebritynews #hindinews #shorts #viralnews #mumbai #govindaupdate #bollywoodbreaking #actornews #govindalatest
Videos