लाल किला ब्लास्ट के बीच महाराष्ट्र में बम की धमकी और ट्रेन में लिखा मिला “ISI-पाकिस्तान जिंदाबाद”
दिल्ली विस्फोट से जुड़े जैश मॉड्यूल की जांच में खुलासा हुआ है कि जैश के आतंकी डॉ. उमर और आमिर ने दिल्ली से दो और कारें मंगवाई थीं. इन कारों का इस्तेमाल आतंकी साजिश में किया जा सकता था.
Hindi