धर्मेंद्र का हमशक्ल कहलाता था ये एक्टर, ही-मैन जैसी हाइट-पर्सनैलिटी बना अभिशाप, साइड एक्टर बन गुजारी जिंदगी
आज हम आपको उस एक्टर के बारे में बता रहे हैं, जिनके बारे में शायद ही कोई जानता हो. धर्मेंद्र जैसी एक्टिंग और उनकी जैसी सूरत इस एक्टर के लिए जी का जंजाल बन गया था. और यही वजह रही कि हिट फिल्म देने के बावजूद यह हीरो साइड आर्टिस्ट बन कर रह गया.
Hindi