उड़ी दुश्मनों की नींद! चीन से सटी सीमा पर ऑपरेशनल हुआ न्योमा एयरबेस

न्योमा का ऑपरेशनल होना चीन की टेंशन बढ़ाने वाला है. वायुसेना का नया फाइटर बेस लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल से महज 30  किलोमीटर के आसपास है. इसके ऑपरेशनल होने से ज़रुरत पड़ने पर सैनिकों की तेज आवाजाही और तैनाती हो सकेगी.

Hindi