पापा का बिजनेस या 30 लाख वाली जॉब? पिता के 60 साल के होने पर शख्स ने पोस्ट लिखकर लोगों से मांगी राय

29 साल के युवक ने Reddit पर पूछा कि क्या वह अपनी 30 लाख रुपये की नौकरी छोड़कर पिता का 50 लाख सालाना वाला फूड मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस संभाले. पोस्ट पर यूज़र्स के बीच बहस छिड़ गई- करियर बनाम पारिवारिक ज़िम्मेदारी.

Hindi