सासाराम विधानसभा सीटः उपेंद्र कुशवाहा के लिए नाक का सवाल, क्या RJD लगा पाएगी हैट्रिक?

2000 से यह सीट बीजेपी और राजद के बीच कड़ा मुकाबले का केंद्र रही है. भाजपा ने लगातार तीन बार जीत दर्ज की, लेकिन उसके बाद राजद ने 2015 और 2020 में यहां विजय हासिल की है.

Hindi