ब्रम्हपुर का रण: भूमिहार नेता हुलास पांडे ने RJD के गढ़ को बनाया 'हॉट सीट', जानिए पूरा जातीय समीकरण

ब्रम्हपुर एक भूमिहार बहुल इलाका है, लेकिन राजनीतिक इतिहास में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का प्रभुत्व रहा है. 1951 से हुए 17 चुनावों में, RJD और कांग्रेस दोनों ने 5-5 बार यह सीट जीती है. 2000 के बाद से, यह सीट RJD का गढ़ बन गई है, जिसने पिछले 6 विधानसभा चुनावों में से 5 बार जीत दर्ज की. एकमात्र अपवाद 2010 था, जब भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रत्याशी दिल मनी देवी ने जीत हासिल की थी.

Hindi