पत्नी ने देवर संग मिलकर की पति की हत्या: सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर, शव को पत्थर से बांधकर तालाब में फेंका
जालना की बदनापूर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर पंचनामा किया और जांच शुरू की. मृतक के पिता राम नाथा तायडे की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने मृतक की पत्नी मनीषा परमेश्वर तायडे (28) और छोटे भाई यानी देवर ज्ञानेश्वर राम तायडे (25) से पूछताछ की.
Hindi