बिग बॉस की ओवरनाइट सेंसेशन बनीं फरहाना भट्ट, रियल गेम ने किया कमाल, सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स का सैलाब

बिग बॉस 19 का फिनाले जितना नजदीक आ रहा है उतना ही घरवालों के लिए शो टफ होता जा रहा है. हर हफ्ते एविक्शन हो रहा है. वीकेंड के वार में भी सलमान खान कभी फटकार लगाते नजर आते हैं तो कभी तारीफ करते हुए.

Hindi