Bihar Chunav Results: कटिहार की 7 सीटों पर एनडीए का स्कोर 6, महागठबंधन को केवल मनिहारी से करना पड़ा संतोष
2020 के मुकाबले इस बार कटिहार की सीटों पर दोनों गठबंधनों की स्थिति बदलकर सामने आई है. पिछली बार जहां 4 सीटें एनडीए और 3 सीटें महागठबंधन के खाते में गई थीं, वहीं इस बार एनडीए ने 6 सीटों पर कब्जा कर लिया और महागठबंधन सिर्फ मनिहारी सीट को बचा पाया.
Hindi