Share Market: भारतीय शेयर बाजार में दिखी तेजी, निफ्टी बैंक ने छुआ ऑल-टाइम हाई का स्‍तर

चॉइस ब्रोकिंग के मुताबिक, निफ्टी ने सपोर्ट जोन के आसपास रिकवरी दिखाई है और इस सपोर्ट 25,800 से 25,700 के बीच है. रुकावट का स्तर 26,000 से लेकर 26,100 के बीच है. अगर निफ्टी 26,100 के ऊपर निकलता है तो 26,250 से 26,400 तक जा सकता है.

Hindi