भारतीय नौसेना को मिली ताकत, स्वदेशी पनडुब्बी-रोधी युद्धपोत 'माहे' इस दिन बेड़े में होगी शामिल

नौसेना के अनुसार ‘माहे’ को खास तौर पर उथले समुद्री क्षेत्रों में काम करने, दुश्मन पनडुब्बियों का पता लगाने और उन्हें नष्ट करने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है.

Hindi