विस्फोटक लेकर दिल्ली के हर कोने में घूमा सुसाइड बॉम्बर उमर, क्या थी उसकी मंशा?
दिल्ली में कार ब्लास्ट के बाद कई CCTV फुटेज सामने आ रहे हैं. कई वीडियोज में i20 कार को घूमते हुए देखा जा सकता है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या उमर सही लोकेशन की तलाश में था? वो क्यों घूमता रहा? और क्या ब्लास्ट का टारगेट उसने आखिरी पलों में बदला था?
Hindi