शायद मौत की सज़ा सुना दी जाएगी... अदालती फ़ैसले से पहले शेख़ हसीना के बेटे, बांग्लादेश में टेंशन

फैसले से पहले ढाका में राजनीतिक हिंसा बढ़ गई है, रविवार को कई देसी बम फटे और अकेले 12 नवंबर को 32 विस्फोट हुए, साथ ही दर्जनों बसों में आग लगा दी गई. पुलिस ने कथित तोड़फोड़ के आरोप में अवामी लीग के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.

Hindi