बाप रे! बेंगलुरू में डिजिटल अरेस्ट कर महिला से ठगे 32 करोड़, तरीका जान चौंक जाएंगे आप

ठगी के डर और तनाव से पीड़िता बीमार पड़ गई. एक महीने से ज्यादा समय तक बिस्तर पड़ी रही. डॉक्टरों ने मानसिक और शारीरिक इलाज किया. इस दौरान भी उसे स्काइप पर अपडेट देना पड़ता था. ठगों ने कहा, "25 फरवरी 2025 तक सारे पैसे वापस मिलेंगे." लेकिन बाद में फिर टैक्स मांगने लगे.

Hindi