Margashirsha Amavasya 2025: अगहन अमावस्या पर कैसे करें देवताओं की पूजा और पितरों का तर्पण?
Aghan Amavasya Puja Tips: सनातन परंपरा में किसी भी मास में पड़ने वाली अमावस्या को स्नान-दान और देवताओं की पूजा के साथ पितरों के तर्पण आदि के लिए अत्यंत ही फलदायी माना गया है. मार्गशीर्ष मास की अमावस्या पर कब और कैसे करें ये पूजा, उपाय और तर्पण, जानने के लिए पढ़ें लेख.
Hindi