घंटी बजाकर घर में घुसे, हाथ बांधे, मुंह पर लगाई टेप... पालघर की नामी सोसायटी में फिल्मी स्टाइल में हुई लूट
Mumbai Robbery: यह घटना बसई के रिलायबल ग्लोरी सोसाइटी की है. संगीता राउत नाम अपने पति और बेटे के साथ रहती है. आज दोपहर डेढ़ बजे के करीब उनके घर पर तीन अज्ञात लोग पहुंचे और घंटी बजाई. दरवाजा ओपन करते ही तीनों संगीता के घर में घुस गए.
Hindi