बिहार की तरह कहीं UP में भी ना हो जाए 'खेला'? SIR से घबराए सपा-कांग्रेस ने बनाई खास रणनीति
यूपी में 2027 में विधानसभा चुनाव होना है. विपक्ष को डर है कि SIR से उनके कोर वोट बैंक PDA के लाखों नाम कटेंगे, जबकि बीजेपी समर्थक इलाकों में कम असर होगा. अखिलेश यादव ने “PDA प्रहरी” तैनात किए हैं जो बीएलओ की निगरानी करेंगे.
Hindi