कोस्टगार्ड ने 79 बांग्लादेशी पकड़े, भारतीय जलक्षेत्र में अवैध प्रवेश पर तीन नौकाएं भी पकड़ीं
कार्रवाई के बाद तीनों नौकाओं और उनके 79 क्रू सदस्यों को सुरक्षित रूप से फ़्रेज़रगंज ले जाया गया और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए समुद्री पुलिस के हवाले कर दिया गया.
Hindi