हवा में दोनों हाथ, चेहरे पर खुशी... नीतीश की ये तस्वीर बता रही है बिहार की सियासी कहानी
बिहार में चुनाव से पहले और चुनाव के दौरान नीतीश कुमार को लेकर कई तरह की बातें की जा रही थी. 74 वर्षीय नीतीश के स्वास्थ्य को लेकर उनके सियासी भविष्य पर सवाल उठे. लेकिन सुशासन बाबू कहे जाने वाले नीतीश को जनता ने वोटों से नवाजा और अब साथियों ने बिना लाग-लपेट उनके नेतृत्व को स्वीकार लिया है.
Hindi