दिल्ली-NCR में दमघोंटू हवा... आज फिर AQI ‘गंभीर’ स्तर पर, कई इलाकों में 450 पार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह के वक्त औसत AQI 400 रिकॉर्ड हुआ, जबकि कुछ मॉनिटरिंग स्टेशनों पर यह 450 के पार पहुंच गया. विशेषज्ञों के मुताबिक कम तापमान, ठहरी हुई हवाएं और स्थानीय उत्सर्जन मिलकर प्रदूषण को जमीन के नजदीक फंसा रहे हैं।. NCR के शहरों—नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में भी हालात लगभग ऐसे ही हैं और AQI 400–450 के बीच रिकॉर्ड हुआ.

Hindi