87 की दादी की धमाकेदार राइड, बहन संग 'शोले स्टाइल' स्कूटर पर निकलीं और कर दिया पब्लिक को दीवाना
इंटरनेट पर इन दिनों एक दादी मां दिल लूट रही हैं. 87 साल की मंदाकिनी शाह अपने साथ बहन को भी शोले स्टाइल स्कूटर पर लेकर निकलती हैं और हर किसी का ध्यान खींच लेती हैं. उन्होंने अपने इस तरीके से लोगों को ये समझा दिया है कि, उम्र नहीं...मन जवान होना चाहिए.
Hindi