शाहरुख खान के पास है ये एक से बढ़कर एक गाड़ियों का खजाना, एक की कीमत तो है 14 करोड़
Shah Rukh Khan car collection: बॉलीवुड के किंग खान एक लग्जीरियस लाइफ जीते हैं. शाहरुख खान किंग साइज लाइफ जीते हैं इसमें कोई सीक्रेट नहीं है. सी फेसिंग घर से लेकर लग्जरी कार के शौक तक शाहरुख अपने हर शौक पूरे करते हैं. शाहरुख खान ने अपनी मेहनत के दम पर ये सब बनाया है.
Hindi