पूर्व आर्मी चीफ के NDTV इंटरव्यू का 'डीपफेक' चला रहा था पाकिस्तान, फैक्ट चेक में खुली पोल
फ़ैक्ट चेक वेबसाइट ने असली और फर्जी दोनों वीडियो शेयर कर कहा, " ये दावे पूरी तरह से झूठे और मनगढ़ंत हैं. वीडियो के साथ डिजिटली छेड़छाड़ हुई है. जनरल वी.पी. मलिक ने असली इंटरव्यू फुटेज में ऐसा कोई बयान नहीं दिया था."
Hindi