सलिल देशमुख ने क्यों दिया शरद पवार की NCP से इस्तीफा? कुछ दिनों पहले मिले थे अजित पवार
Salil Deshmukh Resignation: पिछले दिनों सलिल जब अस्पताल में भर्ती थे तब उपमुख्यमंत्री अजित पवार उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे. इसके पहले भी सलिल अजीत पवार से सार्वजनिक तौर पर मिलते रहे हैं. अब उनके इस्तीफे को लेकर कयासों का बाजार गर्म है.
Hindi