क्रिकेटर दीपक चाहर की 'बिग बॉस 19' के घर में एंट्री, बहन मालती से लेते दिए बदला, बोले- मैं यहां सिर्फ एक मकसद से आया हूं...
नए प्रोमो में शहबाज़ बादशाह ने माहौल में हलचल मचा दी और दीपक से पूछा कि क्या वह चाहेंगे कि जब वह आस-पास हों तो मालती कोई और काम संभाले. इस बीच, अशनूर कौर ने उनके लिए एक गिलास पानी लाकर थोड़ी मेहमाननवाज़ी करने की कोशिश की.
Hindi