हिमाचल के निरमंड में शुरू हुआ बूढ़ी दिवाली पर्व, इंद्र-वृतासुर युद्ध की परंपरा निभाई गई

मान्यता है कि मार्गशीष अमावस्या को इंद्र ने देवताओं की मदद से वृत्तासुर को पराजित कर पानी पर उसका आधिपत्य खत्म किया. इसी विजय की स्मृति में आज भी यह दिवाली मनाई जाती है, जिसे इसकी प्राचीनता के कारण ‘बूढ़ी दिवाली’ कहा जाता है.

Hindi