वो सुपरस्टार जिसके पापा ने सिखाया फैंस का कैसे करना चाहिए सम्मान, बोले था आधी रात को भी आए तो झूककर सलाम करना
कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के ‘रियल स्टार' उपेन्द्र एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. वजह है उनका एक ऐसा मैसेज, जिसने फैंस और फिल्म लवर्स का दिल छू लिया है. वायरल हो रही पोस्ट में उपेन्द्र ने एक्टर्स को सलाह दी है कि फैंस के सामने कभी घमंड नहीं रखना चाहिए.
Hindi