सुबह किस विटामिन की कमी आपको आलसी बनाती है? सुबह आलस्य कैसे दूर करें, यहां है रामबाण तरीका
Which Vitamin Deficiency For Laziness: रात को अच्छी और गहरी नींद लेने के बाद भी सुबह-सुबह आलस आता है. कई बार सुबह उठने का मन नहीं करता और दिनभर आलस महसूस होता है. हर बार नींद की कमी के कारण आलस नहीं आता, बल्कि शरीर में कुछ विटामिन की कमी भी हो सकती है.
Hindi