Delhi Blast: आतंकी डॉक्टरों का आका था मौलवी इरफान, जिहादी फौज में शामिल करने को लेता था 3 इम्तेहान

Delhi Blast Mastermind: मौलवी इरफान दिल्‍ली के लाल किला ब्‍लास्‍ट में शामिल आतंकी डॉक्टरों का आका है. वह जिहादी फौज में शामिल करने के लिए एक खास रणनीति का इस्‍तेमाल करता था. इस दौरान वह किसी शख्‍स को 3 इम्तेहान पर आंकता था.

Hindi