हिमाचल: शहीद नमांश स्‍याल का रविवार दोपहर दो बजे पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्‍कार

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर नमांश स्याल अपनी पत्नी और बेटी के साथ हैदराबाद में ही रहते थे. शहीद नमांश स्याल की माता बीना देवी और पिता जगन नाथ हैदराबाद घूमने गए थे, वहीं उन्हें इस दुर्घटना की सूचना मिली. नमांश स्याल की पत्‍नी भी भारतीय वायुसेना में अधिकारी हैं.

Hindi