अलविदा धर्मेंद्र: पंजाब में पहलवानी से मुंबई में बॉक्स ऑफिस के किंग तक का सफर

बॉलीवुड की चमक धमक वाली बेरहम दुनिया में, जहां सितारे आतिशबाजी की तरह चमक कर अंधेरे में खो जाते हैं. लेकिन धर्मेंद्र वो सितारे रहे जो  जितनी चमक और दृढ़ता के साथ जलते रहे वैसा दूसरों के बूते की बात नहीं थी.

Hindi