अनुपमा हुई गुमशुदा, नया प्रोमो देख चकराया फैंस का दिमाग, बोले- और कितना नया सफर
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की टीआरपी धीरे धीरे कम होती नजर आ रही है, जिसके चलते मेकर्स शो में नया ट्विस्ट लाने की तैयारी कर रहे हैं. अब तक आपने सीरियल में देखा कि वसुंधरा गौतम को उनके सीक्रेट को छुपाने का काम सौंपती है,
Hindi