यश चोपड़ा मुमताज से करते थे बेइंताह मोहब्बत, हजार बार एक्ट्रेस को किया शादी के लिए प्रपोज
मुमताज ने खुलासा किया कि मशहूर फिल्म निर्माता यश चोपड़ा, जो यश राज फिल्म्स के संस्थापक थे, कभी उनके दीवाने थे. उस समय यश चोपड़ा अपने भाई बी.आर. चोपड़ा के साथ सहायक के तौर पर काम करते थे, जिन्होंने मुमताज की कुछ फिल्मों का निर्माण किया था.
Hindi