आतंकियों ने पहलगाम के अलावा की थी तीन और जगहों की रेकी, NIA की जांच में हुआ खुलासा - सूत्र

NIA से जुड़े सूत्रों के अनुसार NIA को जांच के दौरान पता चला है कि घटना से पहले घाटी में तीन सेटेलाइट फोन का इस्तेमाल किया गया था. इन आतंकियों ने एक साथ तीन और लोकेशन की रेकी की थी.

Hindi