फिल्म शोर की हीरोइन ने अपने हीरो मनोज कुमार को कहा था गुंडा, अहंकारी…सेट पर जमकर किया था हंगामा
फिल्म शोर को खुद मनोज कुमार ने लिखा, प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया था. फिल्म में मनोज और जया के अलावा, नंदा, प्रेमनाथ, असरानी और मनमोहन सपोर्टिंग रोल में दिखे थे. फिल्म शोर बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही थी, लेकिन फिल्म के सभी गाने हिट साबित हुए थे.
Hindi